अमरपुर मुख्यालय में कोरोना के चलते स्वास्थ्य केन्द्र सील
देव सिंह भारती, अमरपुर :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 सितम्बर 2020,जनपद मुख्यालय अमरपुर अभी तक कोरोना मुक्त कस्बों में गिना जाता रहा हैं। परन्तु चार दिनों पूर्व लिए गए सेम्पल के कल देर रात्रि आये परिणाम से ज्ञात हुआ कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ कर्मचारी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से पूरे अमरपुर में सनसनी फैल गई हैं और सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी दहशत में देखें जा रहे हैं।
प्रशासन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को सील कर कंटोमेट जोन में परिवर्तित कर दिया गया हैं। बतलाया कि संक्रमित व्यक्ति के प्रथम संपर्क में 38 व्यक्तियों के आने की सम्भावना हैं और द्वितीय संपर्क में 22 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया हैं। अतिरिक्त तहसील एस सी परते, ए एस कुशराम मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, डाॅ. पी एस कुशराम खण्ड चिकित्सा अधिकारी, धम्म प्रिया मेश्राम हल्का पटवारी आदि की टीम ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभी गेट बंद करा आवागमन पूर्णतः बंद कर दिया गया हैं।
इसके बाद नगर में आज फिर अप डॉउन करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों की चर्चा तेज रही लोग ब्लॉक में कोरोना के फैलाव के लिए लोग इन लोगों को भी दोषी मान रहे है।