कोबिड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एक्शन मोड़ में
मरीजों के विरोध के बाद एसडीएम ने मरीजों से ली जानकारी
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 9 सितम्बर 2020, एकलव्य विद्यालय स्थित कोबिड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमित मरीजों ने अवस्थाओं और खाने की गुणवत्ता को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। घटिया खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर मरीजों से जानकारी ली और खाने की गुणवत्ता सुधारने का आश्वासन मरीजों को दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोबिड केयर सेंटर के वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने चिकित्सा विभाग द्वारा की जा व्यवस्था की जांच की और मरीजों की शिकायत के बाद, अस्पताल प्रशासन को भी सख्त निर्देश दिए जाने की चर्चा है। भोजन की गुणवत्ता को लेकर एसडीएम महेश मंडलोई ने बताया कि खाने की जांच की गई थी जो कि ठीक पाया गया तथा नियमित रूप से कोबिड केयर सेंटर में भोजन की जांच करवाई जाएगी, सभी मरीजों को आश्वस्त किया गया है कि कोबिड केयर सेंटर की अव अव्यवस्थाओ को शीघ् सुधारा जाएगा।
इनका कहना है :-
कोबिड केयर सेंटर में भोजन को लेकर मिली शिकायतों पर जांच की गई और मरीजों से चर्चा कर उन्हें भोजन की गुणवत्ता में सुधार का आश्वासन दिया गया है, साथ ही खाने की नियमित जांच के लिए एक पटवारी को तैनात कर दिया है जो नियमित भोजन की जांच करेगा।
महेश मंडलोई
एसडीएम, डिंडोरी