हरदम सिर पर मंडरा रही आफत

Listen to this article

सघन बस्ती में खतरा बन रहे मधुमक्खी के छत्ते

प्रशासन नहीं ले रहा से सुध

 

जनपद टुडे, डिंडोरी, 11 सितंबर 2020, जिला मुख्यालय में नागरिकों के ऊपर एक जाना पहचाना सा खतरा हमेशा मंडरा रहा है, जो मौत का सबब भी साबित हुआ है। हरदम सिर पर नाच रहे खतरे को मधुमक्खी के छत्ते के नाम से जानते हैं। जिला मुख्यालय की बसाहटो पर, पेड़ो,इमारतों पर लटके यह छत्ते अनहोनी को आमंत्रित कर रहे हैं और इस बाबत प्रशासन अनजान बना हुआ है।

हैरत की बात यह है कि कलेक्टर निवास, विधायक सहित अन्य अतिविशिष्ठ नागरिकों के निवास एवं कलेक्ट्रेट भवन पर भी यह आफत घर कर चुकी है। महत्वपूर्ण स्थलों और कई स्थान पर आम रास्ते में भी इनका प्रकोप देखा जा सकता है। पूर्व में जिस भवन में केंद्रीय विद्यालय लग रहा था और वर्तमान में नई बनी बिल्डिंग में भी बड़ी संख्या में मधुमक्खी के छत्ते दिखाई दे रहे है जो कभी भी खतरनाक हो सकते है जानलेवा हो सकते है।

एक बच्चे की हुई थी मौत

विदित हो कि मधुमक्खी के दंश से विगत दिनों एक बच्चे की मौत हो चुकी है जानकारी के मुताबिक बीएसएनएल बिल्डिंग के नजदीक एक बच्चे पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था। इसके शिकार बच्चे को अस्पताल ले जाया गया जहां बच्चे ने दम तोड़ दिया था। एक मासूम की मौत के बाद भी प्रशासन नहीं चेता और यह खतरा आमजन की सुरक्षा को चुनौती दे रहा है। कुछ दिन पहले  वन विभाग के रेस्ट हाउस के करीब एक मजदूर को भी हमले

 

पहले भी हो चुकी है मौते

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में कुछ वर्ष पूर्व भी सुबखार क्षेत्र में एक युवक की जान मधुमक्खियों के काटे जाने से जा चुकी है। इसके अलावा जिले में और भी ऐसी घटना है जिसमें कई लोगों की मृत्यु मधुमक्खियों के काटने से हुई है।

 

नगर परिषद और वन विभाग की जिम्मेदारी

आम नागरिकों से जुड़े इस मसले पर नगर परिषद को वन विभाग से संपर्क कर वन समितियों के माध्यम से मधुमक्खियों के छत्ते हटाया जाना चाहिए अब देखना है कि प्रशासन कब लोगों के सिर पर मंडराते इस खतरे से जिला मुख्यालय को मुक्त करवा पाता है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000