अनिश्चित कालीन काम बंद हड़ताल पर राजस्व संघ
गुंडागर्दी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 सितंबर 2020, प्रशासनिक अधिकारियों पर लगातार हो रहे हमलों, गुंडागर्दी और अभद्रता के विरोध में प्रांतीय शासकीय राजस्व अधिकारी कर्मचारी संघ ने मोर्चा खोल दिया है। बढ़ती हिंसक घटनाओं से नाराज संघ ने सोमवार को ज्ञापन सौंपा और अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल का ऐलान कर दिया।
गौरतलब है कि चौरई जिला छिंदवाड़ा में पदस्थ सी पी पटेल पर प्रदर्शन के दौरान राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं ने कालिख पोत हमला किया था और अभद्रता की। इसके पहले जिला सीधी में कुसमी में पदस्थ नायब तहसीलदार लोकेश मिश्रा पर प्राणघातक हमला किया गया था। ऐसी वारदातों से नाराज राजस्व संघ ने सोमवार से काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। राजस्व अमले की हड़ताल पर जाने से राजस्व संबंधी कामकाज पूरी तरह ठप्प हो गया है। हालांकि इस दौरान कोबिड से जुड़ी सेवाएं राजस्व विभाग जारी रखेगा।