तहसीलदार ने कपड़े की दुकान की सील/गाड़ासरई
जनपथ टुडे के लिए गाड़ासरई से गणेश शर्मा की रिपोर्ट :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 23 सितम्बर 2020, आज क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए तहसीलदार चन्द्र शेखर मिश्रा ने बजाग ब्लॉक के अंतर्गत गाड़ासरई में कोरोना संक्रमित क्षेत्र निर्धारित कंटेन्मेंट एरिया का उल्लंघन करते हुए खोली गई कपड़े की दुकान को सील कर दिया। बताया जाता है कि लालचौक से बजाग मार्ग पर कर्माबाई भवन के पास स्थित इस कारोबारी के ही परिवार का एक युवक विगत दिनों कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसका उपचार कोबिड केयर सेंटर डिंडोरी में चल रहा है। इसी वजह से इनके घर के आसपास के निर्धारित क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया था जिसका पालन न करते हुए व्यवसाई सुरेन्द्र साहू द्वारा इसी प्रतिबन्ध क्षेत्र में ही अपनी दुकान खोली जा रही थी, जिस पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए दुकान को तहसीलदार की टीम ने सील कर दिया।
बता दे की इससे पहले भी तहसीलदार श्री मिश्रा के द्वारा तेज और त्वरित कार्यवाही की जाती रही है। फिलहाल कोरोना के फैलते संक्रमण से प्रभावित करंजिया और बजाग दोनों ही ब्लॉक की कमान श्री मिश्रा बखूबी सम्हाल रहे है। आज की गई कार्यवाही के बाद पूरे क्षेत्र में कोरोना के निर्देशों के खिलाफ कारोबारियों द्वारा खोली जा रही दुकानों और कोबिड के निर्देशों के पालन नहीं करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
इनका कहना है:-
” सुरेंद्र साहू नामक व्यक्ति ने कंटेनमेंट एरिया होने के बावजूद अपने प्रतिष्ठान को चालू रखा था, जिसकी जानकारी लगते ही संयुक्त टीम द्वारा सुरेंद्र साहू के प्रतिष्ठान को सील किया गया है। और जांच के बाद अपराध कायम कर पूरे मामले की जानकारी माननीय कलेक्टर महोदय को आगे की कार्यवाही हेतु पेश की जाएगी।
चंद्रशेखर मिश्रा,
तहसीलदार, करंजिया