
खबर का असर, पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की खुली नींद
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 सितंबर 2020, गाड़ासरई से मझियाखर मार्ग पर थाने के पास स्थित नाले पर विगत लगभग एक माह से मार्ग क्षतिग्रस्त था किन्तु पीएमजीएसवाई इसकी सुध ही नहीं ले रहा था जबकि इस मार्ग के रखरखाव और मरम्मत का कार्य ठेकेदार को वर्ष 2022 तक नियमित करना है।
क्षतिग्रस्त पुलिया होने से आमलोग परेशान हो रहे थे और दुघर्टना कि भी आशंका बनी हुई थी पर विभाग को कोई असर नहीं हो रहा था। 23 सितम्बर को “जनपथ टुडे” में इसकी खबर लगने के बाद, 24 सितम्बर को पीएमजीएसवाई की नींद खुली और तत्काल पुलिया की मरम्मत की गई। लोग किए गए मरम्मत के कार्य को लीपापोती करना ही मान रहे है किन्तु फिर भी फिलहाल लोगों को आवाजाही में आ रही दिक्कत जरूर कम हुई है किन्तु पीएमजीएसवाई को उक्त क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक से दुरुस्त करवाना होगा।