सड़कों पर आवारा मवेशीयों का जमावड़ा, और बेफिक्र पशु पालक

Listen to this article

देव सिंह भारती

जनपथ टुडे,डिण्डौरी, अमरपुर जनपद पंचायत मुख्यालय के मुख्य बाजार की सड़कों पर इन दिनों, दिन भर आवारा मवेशियो का जमावड़ा लगा रहता हैं।

जो कि आवागमन में अवरोध पैदा करते हैं, पशु मालिकों द्वारा रात्रि के समय भी अपने पशुओं को घर पर नहीं ले जाया जाता जिससे वह रात्रि विश्राम दुकानों के बरामदे में करते है। जब सुबह दुकानदार अपनी दुकान पहुॅचता हैं तो सबसे पहले उसे वहां गोबर साफ कराना पड़ता हैं। उसके बाद ही दुकान खोल पाते हैं, इस समस्या के चलते कई बार लोगों में आपसी विवाद और झगड़े तक की स्थितियां निर्मित हो चुकी है वहीं दुर्घटनाओं में कई मवेशी मारे भी जा चुके है फिर भी पशु पालको को न कोई चिंता है न फिक्र अपने पशु धन की ऊपर से ये आवारा घूमते जानवर दूसरों के लिए मुसीबत का सबब बनते जा रहे है। साथ ही प्रतिदिन सड़कों में इन जानवरों के जमाबड़े के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं। ग्राम पंचायत इस समस्या के निराकरण में पहल नहीं कर पा रही हैं। इस लापरवाही का खामियाजा वाहन चालकों एवं दुकानदारों को भुगतना पड़ता है। सड़क पर पशुओं के जमावड़ा से सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुर्जुगों व दोपहिया वाहन चालकों को बना रहता हैं। लगातार इस समस्या से दो चार होते लोग और बेपरवाह पशु पालक और पंचायत लगता है किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है सतर्क होने के बजाय।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000