पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ ग्राम रक्षा समिति सदस्य सम्मेलन

Listen to this article

आकस्मिक दुर्घटनाओं के मामलों में प्राथमिक उपचार एवं बचाव की दी गई जानकारी

जनपत टुडे, डिंडोरी, जिला पुलिस बल डिंडोरी के द्वारा पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में जिले भर में गठित ग्राम एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों का विशाल सम्मेलन पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया।

सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्रों में आकस्मिक रूप से घटित होने वाली घटनाओं जिनमें सर्पदंश आगजनी आत्महत्या बाढ़ आपदा सड़क दुर्घटना जैसे मामलों पर कैसे बचा जाए अथवा घटना होने के बाद उसका बचाव प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए उक्त मामलों में विषय विशेषज्ञों के द्वारा सम्मेलन में उपस्थित ग्राम नगर रक्षा समिति के सदस्यों को विस्तार के साथ जानकारी दी गई।

सर्पदंश विशेषज्ञ भास्कर वरमे ने सर्पदंश के मामलों में तत्कालिक उपाय किए जाने के संबंध में जानकारी दी वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ एके वर्मा ने आकस्मिक दुर्घटनाओं के वक्त मौके पर उपस्थित सामग्रियों से प्राथमिक उपचार कैसे किया जाए विस्तृत जानकारी दी। एसडीआरएफ प्रभारी ललित उदय ने बाढ़ आपदा में पीड़ित व्यक्ति तक कैसे मदद पहुंचाई जाए किट के डेमो माध्यम से उनके उपयोग की जानकारी सम्मेलन में मौजूद रक्षा समिति के सदस्यों को दी।

 

ये रहे मौजूद-

एस पी संजय सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व्ही के लाल, एस डी ओ पी डिंडोरी, शहपुरा,कोतवाली प्रभारी सी के सिरामे, यातायात प्रभारी राहुल तिवारी अन्य थानों एवं चौकियों के प्रभारी गण, जिला होमगार्ड अधिकारी एवं एस डी आर एफ प्रभारी ललित उद्दे, जिला मेडिकल आफिसर डॉ ए के वर्मा , सर्प विशेषज्ञ भास्कर वरमे, विभिन्न ग्रामों/नगर रक्षा समिति के सदस्य तथा आम नागरिक मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000