होम आईसोलेट व्यक्त्यिों की लगातार माॅनीटरिंग की जाए: कलेक्टर कार्तिकेययन
सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
जनपथ टुडे,डिंडौरी, 12 अक्टूबर 2020,कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश/जिले के बाहर से आने वाले व्यक्त्यिों की नियमित रूप से जांच परीक्षण किया जाए। होम आईसोलेट व्यक्ति की लगातार माॅनीटरिंग कर उनका नियमित रूप से उपचार किया जाए। कलेक्टर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री पीएचई, कार्यपालन यंत्री आरईएस, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से प्रभावित पाॅजीटिव केसों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले के दूर-सुदूर ग्रामों एवं सघन बस्तियों के व्यक्तियों के सेंपल लेने के निर्देश दिए। कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव की तैयारियों के संबंध में आक्सीजन गैस की उपलब्धता, क्वारंटाईन सेटर एवं फीवर क्लीनिक के बारे में जानकारी ली। उन्होने कहा कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण काल में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपने दायित्वों का कडाई से पालन करना होगा।
कलेक्टर ने बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत जल-जीवन मिशन के निर्माण कार्याें को समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण कार्याें की प्रगति की समीक्षा की, उन्होंने आत्मनिर्भर भारत योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाडी केन्द्रों को पूर्ण करने को कहा। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद करंजिया एवं बजाग क्षेत्र का भ्रमण कर आंगनबाडी केन्द्रों का निरीक्षण करेंगी।
कलेक्टर ने बस्ती विकास योजना के अंतर्गत निर्माण कार्याें की समीक्षा की। उन्होने बस्ती विकास योजना के कार्याें को गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आधार सीडिंग के कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बच्चे, वृद्ध, विकलांग एवं पलायन करने वाले व्यक्तियों से संपर्क कर आधार सीडिंग कराया जाए। कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन के प्ररकणों की भी समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण संतुष्टिपूर्वक दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व विभाग के न्यायालीन प्रकरण और भूमि संबंधित नामांतरण/बंटवारा प्रकरणों का निराकरण करने को कहा। कलेक्टर ने पशुपालकों, मछुआरों एवं किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण और स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण पथ विक्रेता योजना कामगार सेतु के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा।
तीन अधिकारियों को जारी हुआ नोटिस
कलेक्टर श्री कार्तिकेयन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी डिंडौरी को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को भी नोटिस जारी कर एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की जायेगी। नायब तहसीलदार शाहपुर को भी नोटिस जारी कर तीन दिवस का वेतन काटा जायेगा। तीनों अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्याें में लापरवाही बरतने के कारण उक्त कार्यवाही की जा रही है।