दबंग ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताहीन निर्माण, अवैध उत्खनन और सरकारी अस्पताल पर कब्जा
अविनाश टंडिया:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 13 अक्टूबर 2020, जिले में शासन के पैसे की खुलेआम होली खेली जा रही है, इसे न कोई देखने वाला है और न निगरानी करने वाला। लाखों रुपए के निर्माण कार्य जिले में ऐसे भी हो रहे हैं जिनका कोई माई बाप ही नहीं है। किसी को यह तक नहीं पता कि किस मद से, कौन सी एजेंसी निर्माण कितनी लागत से कार्य करवा रही है। और ऊपर से इनकी दबंगई और मनमानी पर भी कोई नियंत्रण करने वाला नहीं है ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत पिंडरूखी अंतर्गत ग्राम हर्रा में चल रहे बेयर हाउस और गोदाम निर्माण का है जहां पर काम चल रहा है ठेकेदार का अमला न ठेकेदार का नाम पता बता रहे है और न वे निर्माण के संबंध में कोई जानकारी देते है। ये लोग न कुछ बताने तैयार है और नहीं निर्माण की गुणवत्ता और नियम विरूद्ध चल रहे कामों पर किसी से बात करने तैयार है। उन्हें निर्माण एजेंसी का पता है न विभाग का, लागत की जानकारी भी नहीं है। निर्माण और एजेंसी का सरपंच और सचिव को भी कोई जानकारी नहीं दे पा रहे। किंतु काम धड़ल्ले से चल रहा है जहां अवैध मुरम का खनन, घटिया गुणवत्ता के निर्माण के आरोप ग्रामीण भी लगा रहे है।
ठेकेदार के कारिंदे बिना गुणवत्ता की देखरेख के घटिया निर्माण कार्य कर रहे हैं। पंचायत सचिव ने बताया कि बीम और पिलर में कांक्रीट बची हुई रेत की बजरी से किए जाने पर मैंने आपत्ति की तो ठेकेदार के लोग नहीं माने वो मनमानी से ही काम करते हैं। वह किसी की सुनने तैयार नहीं है।
अस्पताल भवन पर अवैध कब्जा
निर्माण स्थल के करीब बने उप स्वास्थ्य केंद्र हर्रा के भवन पर बिना किसी की अनुमति के ठेकेदार के लोगों से ने कब्जा कर लिया है और वहीं स्टाफ रहता है और निर्माण सामग्री जमा की गई है। पंचायत अथवा स्वास्थ्य विभाग से अनुमति नहीं ली गई है, और न किसी से पूछा गया है। ठेकेदार के अमले ने मनमर्जी से शासकीय भवन पर पूरी तरह कब्जा जमा रखा है।वही मंगल भवन में भी इन लोगों के द्वारा अपनी निर्माण सामग्री रखे जाने और कब्जा किए जाने का भी आरोप लग रहा है।
मुरम का अवैध उत्खनन
ठेकेदार द्वारा दर्जनों ट्रैक्टर लगाकर मुरम का अवैध उत्खनन खुलेआम किया जा रहा है। जिसकी अनुमति खनिज विभाग से नहीं ली गई है और ठेकेदार का कहना है कि अभी अनुमति प्रक्रिया में है किंतु अनुमति के बिना ही अवैध रूप से मुरम का खनन कर बड़ी मात्रा में अवैध मुरम भवन में डाली जा रही है। निर्माण स्थल पर बिना विद्युत मीटर के बिजली का उपयोग किए जाने का भी ग्रामीण आरोप लगा रहे हैं। बताया जाता है कि ठेकेदार द्वारा पानी भरने से लेकर विद्युत का उपयोग किया जा रहा है, विधिवत मीटर लगा कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। भवन में मुरम के स्थान पर बड़ी मात्रा में काली मिट्टी से भी भराव किया जा रहा है। गुणवत्ता सामग्री, अवैध खनन कर रहे ठेकेदार के कारिंदे नियम कानून को ताक पर रखकर निर्माण करवा रहे हैं न वो किसी को कोई जानकारी देते है न ही कोई भी जानकारी निर्माण स्थल पर सार्वजानिक की गई है। और ठेकेदार गुपचुप तरीके से खुलेआम नियम विरुद्ध अवैध खनन और घटिया निर्माण कार्य कर रहा है जिसकी जिले के प्रशासनिक अमले को तक जानकारी नहीं है ऊपर से दबंग ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम करने पर जुटा है।