पशु मालिक लापता, इलाज कराकर कांजी हाउस में छोड़ा

Listen to this article

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 14 अक्टूबर 2020, करंजिया, मुख्यालय से 2 किलोमीटर दूर अमरकंटक मुख्य मार्ग में बनी पुलिया का एक हिस्सा विगत कुछ समय पहले बारिश के दौरान ढह गया था जिसमें रोड के किनारे तक कटाव आ गया है, गहराई लगभग 30 से 35 फुट है। जिसमें सोमवार की देर रात को एक बैल गिर गया जिससे काफी चोटें आई । उर्तीस्थ भारत के सदस्यों के द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया गया एवं सुबह से ही बेल को गड्ढे से बाहर निकालने के लिए मशक्कत करते रहे स्थानीय लोगों की मदद से जिसके पश्चात करीब सुबह करीब 10:00 बजे बैल को रस्सी के सहारे से बाहर निकाला गया । जिसके बाद ट्रैक्टर से ले जाकर पशु चिकित्सालय करंजिया में उसका इलाज कराने के उपरांत उसे कांजी हाउस में छोड़ दिया गया । इस दौरान बैल के मालिक का पता लगाने की कोशिश की गई परंतु उनका पता नहीं लग पाया मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया यह थाना टोला निवासी का बैल है बूढ़े हो जाने के कारण पशु मालिक के द्वारा इसे आवारा छोड़ दिया गया है परंतु किसी ने भी उसके मालिक का नाम नहीं बताया और न ही पशु के मालिक ने अभी तक बैल के बारे में कोई संज्ञान लिया है । पशु मालिक किस तरह के रवैया से एवं बैल की स्थिति गंभीर होने से उपस्थित लोगों में नाराजगी देखने को मिली। उत्तिष्ठ भारत के जिला अध्यक्ष प्रिंस नगायच एवं युवा अध्यक्ष प्रशांत राजपूत ने ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव को जानकारी दी एवं बैल को कांजी हाउस में रखने का निवेदन किया, साथ ही जानकारी देते हुए बताया कि यदि पशु मालिक के द्वारा बैल का संज्ञान नहीं लिया जाता है तो बुधवार के दिन थाने में इसकी शिकायत की जाएगी एवं पशु एक्ट के तहत आवेदन देकर पशु मालिक के विरुद्ध कार्रवाई कराई जावेगी ।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000