कलेक्टर ने माता को चढ़ाई शराब, भैरव को सिगरेट

Listen to this article

27 किमी. की यात्रा में 40 मंदिरों में मदिरा भोग

जनपथ टुडे, उज्जैन, 24 अक्टूबर 2020, प्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन में आज सुबह 8.30 बजे 24 खंबा माता मन्दिर में कलेक्टर आशीष सिंह ने महामाया माता को मदिरा अर्पित की, जिसके बाद माता के जयकारे के साथ महा अष्टमी नगर पूजा की शुरुआत हुई। आगे 12 घंटे में 27 किमी. की यात्रा क्षेत्र में मदिरा की धारा बहेगी, यहां के 40 मंदिरों में मदिरा भोग लगाया गया। यह 500 साल पुरानी परम्परा है। नगर की सुरक्षा, समृद्धि के लिए नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर महाअष्टमी नगर पूजा का आयोजन किया जाता। साल में एक बार शारदीय नवरात्रि में होने वाली पूजा में उज्जैन के मुखिया होने के नाते कलेक्टर आशीष सिंह शामिल हुए, उन्होंने महालया और महामाया मंदिर में माया पूजन के बाद यात्रा को रवाना किया, यात्रा के दौरान 27 किमी की यात्रा में 40 मंदिरों में मदिरा का भोग लगाया जाता है। इस पैदल यात्रा की शुरुआत ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के शिखर पर ध्वज चढ़ा कर समाप्त होती है। इस दौरान एक घड़े में मदिरा भरी जाती है जिसमें नीचे छेद होता है जिससे पूरी यात्रा के दौरान मदिरा की धार बहाई जाती है जो टूटती नहीं है।

नौ देवियों का सोलह श्रृंगार और मसनिया भैरव को सिगरेट चढ़ाकर पूजा

अष्टमी पर नगर पूजा की परम्परा अनुसार 9 मन्दिरों में सोलह श्रृंगार चढाया जाता है और मसनिया भैरव को सिगरेट चढा कर पूजा की जाती है। इस दौरान पूजन में 2 तेल के डिब्बे, 5 किलो सिंदूर, 25 बोतल मदिरा सहित 39 प्रकार की सामग्री का उपयोग होता है। एक दर्जन कोटवार सहित 50 से अधिक कर्मचारी 12 घंटे में 27 किमी पैदल चलकर पूजा संपन्न करते है यह 500 साल पुरानी है जिसका जिम्मा अब तक प्रशासन निभा रहा है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000