कांग्रेस को एक और झटका दमोह विधायक राहुल लोधी भी भाजपा में
जनपद टुडे, डिंडोरी,25 अक्टूबर 2020, मध्यप्रदेश में 28 सीट पर उपचुनाव 3 नवंबर को होने हैं, और ऐसे गंभीर समय में भी कांग्रेस में चला चली का दौर बदस्तूर जारी है। ताजा घटनाक्रम में दमोह विधानसभा के युवा विधायक विगत चुनाव में मध्य प्रदेश के कद्दावर मंत्री जयंत मलैया को शिकस्त देने वाले राहुल लोधी आज प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भाजपा के खेमे में जाकर अपनी सदस्यता ले ली
और विधायक पद से इस्तीफा भी दे दिया जिसे प्रोटाइम स्पीकर ने तत्काल स्वीकार भी कर लिया है। कांग्रेस की स्थिति लगातार दयनीय होती जा रही है कांग्रेस की हालत इस झटके से और भी खस्ताहाल हो गई है और ऐसे नाजुक मौके पर जबकि 28 सीटों पर उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान होना है उसमें इस इस्तीफे का, एक युवा विधायक के पार्टी छोड़ देने का गहरा प्रभाव पड़ना सुनिश्चित है और अब साफ-साफ दिखाई पड़ने लगा है कि भले ही कांग्रेस कितने दावे करें किंतु अंदर खाने में मची हलचल उसके सरकार बनाने के सपने को ध्वस्त करने वाली साबित हो रही है।
लगातार उपेक्षा और सुने न जाने की पीड़ा से पहले ही 24 विधायक पार्टी छोड़ चुके थे धीरे धीरे चुनाव संख्या 28 पहुंची और आज 29 तक जा पहुंची हैं, कांग्रेस की स्थति और खराब हो गई है, नकारात्मक प्रभाव चुनाव परिणाम में देखने को मिलेगा।