तीन दिवसीय नवरात्र पर्व कार्यक्रम का समापन

Listen to this article

गणेश शर्मा गाड़ासरई :-

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 28 अक्टूबर 2020, स्वर्गीय संभु साहू जी के आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर तीन दिवसीय नृत्य संगीत कला का समापन हुआ। कोविड़ को मद्देनजर रखते हुए जिले के गाड़ासरई नगर में माँ कर्मा बाई धर्मशाला में श्री सिद्धि विनायक ग्राम समिति के द्वारा हर वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी 2020 नवरात्र पर्व पर तीन दिवसीय कार्यक्रम रखा गया।जिसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों उमरिया जिले के पाली,नौरोजाबाद,डिंडोरी, मंडला, अमरपुर, डिंडोरी, बजाग,गौरेला,से आये बच्चो ने भाग।

 

कार्यक्रम में बच्चो के द्वारा सुन्दर तरीके से रहसल, गीत,नाटक,कर्मा,झाकियां, और लोगों के प्रति मोहित करने वाली जैसे ड्रामे के साथ प्रतिभागियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धनेश परस्ते जी के सुपुत्र छितिज परस्ते,संरक्षक श्री रमाकांत साहू,सचिव श्री मुकेश राज जी के द्वारा कमेटी(समित)में लगभग 15 से 20 लोगो ने कार्यक्रम को संपन्न कराने में अपनी भूमिका निभाई।

अंतिम दिन करीबन 40से45 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमे 3प्रतिभागी फाइनल मुकाबले में पहुंच कर अपनी जीत हासिल किया।जिसमें प्रथम पुरस्कार यामनी मरकाम गाड़ासरई बरगांव,श्रद्धा भारद्वाज बोन्दर,और साहिल जो कि नौरोजाबाद से आया था।साथ ही प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार10हजार दूसरा7 हजार और तीसरा पुरुस्कार3हजार से नवाजा गया।वंही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर के प्रतिष्ठित मार्ग दर्शक श्री धनेश परस्ते जी,स्वम गणेश शर्मा,सुखचैन साहू,काजू साहू,स्वर्गीय श्री संभु साहू जी के धर्म पत्नी श्री मति गोमती साहू,सुपुत्र श्री राजीव साहू,जज्ज की भूमिका श्री अजय वैरागी जी,छमा ताम्रकार, श्री मति आरती सोनी,पंकज भीमके के द्वारा निभाई गई।वंही कार्यक्रम में प्रशासन के आदेशानुसार कोविड जैसे महामारी को ध्यान में रखते हुए दर्शकों को मास्क,सेनेटाइजर सोशलडिटेन्स का खयाल रखा गया।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000