पशु तस्करी करता ट्रक पलटा एक व्यक्ति और तीन मवेशियों की मौत
मवेशी माफिया की तलाश शुरू
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 29 अक्टूबर 2020, बजाग थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम पांडपुर के नजदीक बुधवार की रात पशु तस्करी करता वाहन पलट गया हादसे में वाहन में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य को घायल होने की वजह से अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं वाहन में परिवहन हो रहे तीन मवेशियों के भी दम तोड़ देने की जानकारी मिली है। बजाग पुलिस ने मामले में धारा 279, 337, 304 (A) सहित पशु क्रूरता अत्याचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मौके से फरार अन्य लोगों को तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि पांडपुर ग्राम के नजदीक जंगली रास्ते पर ट्रक क्रमांक यू पी 78 सीएम 3759 दुघर्टनाग्रस्त हो गया है। मौके पर पहुंची बाजार पुलिस ने पाया कि ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। मृतक की पहचान शेर सिंह निवासी ग्राम उद्दोर, पंडरिया, छत्तीसगढ़ के रूप में की गई है, जो वाहन में मजदूरी करता था। वहीं घायल व्यक्ति कानपुर का बताया जा रहा है जो ट्रक में क्लीनर था।
पुलिस ने वाहन से दो जीवित मवेशी भी जप्त किए हैं सूत्रों की माने तो छत्तीसगढ़ सीमा से सटे गांवो से अवैध पशु तस्करी कर कानपुर ले जाया जाता है बजग में पुलिस के खौफ से तस्कर जंगली रास्तों से पशु तस्करी को अंजाम देते हैं और पुलिस से बचने तेज गति से वाहन भगाने के चलते दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं।