जीतू पटवारी सहित 200 कांग्रेसियों के खिलाफ मामला हुआ दर्ज

Listen to this article

डीआईजी ऑफिस के सामने एएसपी की दी थी धमकी

जनपथ टुडे, 30 अक्टूबर 2020, इंदौर, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पिछले दिनों उन्होंने डीआईजी कार्यालय के सामने कार्यकर्ताओं के साथ धरना दिया और एडिशनल एस पी को देख लेने की धमकी दी थी। पुलिस ने जीतू पटवारी सहित 21 नेताओं के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है और शेष अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

कांग्रेस उम्मीदवार प्रेमचन्द गुड्डू और विधायक संजय शुक्ला पर और सांवेर में कांग्रेस नेताओं पर मुकदमा दर्ज होने की शिकायत को लेकर जीतू पटवारी ने कार्यकर्ताओं के साथ डीआईजी ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया था। जिसको लेकर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने आईपीएस की धारा 188,269 और आपदा नियंत्रण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000