बच्चे के साथ मारपीट, पुलिस ने बताया असंज्ञेय अपराध
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 5 नवम्बर 2020, एक नाबालिक बच्चे के साथ बाप गाली गलौज मारपीट करता है और पुलिस इसे असंज्ञेय अपराध करार देकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है। जबकि पीड़ित बच्चे ने इस बाबत लिखित शिकायत में गाली गलौज और मारपीट करने का उल्लेख भी किया है। पूरे मसले पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर लीपापोती के आरोप लगाए हैं। यह हरकत करने वाले पिता का नाम भास्कर वर्मे बतलाया गया है, जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में हिंदी विभाग में कार्यरत है। जो अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़ डिंडोरी में सिविल लाइन क्षेत्र में किसी अन्य महिला के साथ रहता है।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्चा गुरूवार की दोपहर अपने पिता भास्कर वर्मे से मिलने पहुंचा था। जहां पिता ने बच्चे के साथ गाली-गलौज और मारपीट को अंजाम दे दिया। मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुँचे पीड़ित को यहाँ भी निराशा हांथ लगी। पुलिस ने मामले को असंगेय अपराध करार दे दिया जो समझ से परे है। गौरतलब है कि बच्चे अपनी मां के साथ रहते है और उनका पिता किसी और महिला के साथ रह रहा है, पति पत्नी का विवाद अदालत में चल रहा है वहीं कई माह से उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी पत्नी और बच्चों को गुजारा भत्ता भी नहीं दिया जा रहा है इसी पारिवारिक विवाद के साथ ही अब भास्कर वर्मे द्वारा अपने बेटे से मारपीट करने का मामला सामने आया है जिसमें पिता की हरकतों से नाराज़ बेटा उनके ऊपर सक्त कार्यवाही चाहता है।