संदिग्ध अवस्था में मिला स्वास्थ कर्मी की शव
परिवार के लिए कष्ट भरी हुई दीवाली
देव सिंह भारती:-
जिले में त्योहारों पर जुआ, शराब का चलन परम्परा बता कर खुले रूप में होता है और इसके कई दुखद परिणाम ऐसे अवसरों पर देखे जाते रहे है। होली, रक्षा बन्धन हो या दीवाली क्षेत्र में शराबखोरी के मामले बढ़ जाते है जिन पर पुलिस और समाज को मिल कर रोकने की कोशिश करनी चाहिए। त्योहारों पर नशाखोरी के चलते दुर्घटनाएं, लड़ाई। झगड़ा सहित कई घटनाएं कई परिवार उजाड़ देते है वहीं जुआ भी तमाम परिवारों के लिए संकट बनता है।
जनपथ टुडे, 16 नवम्बर 2020, अमरपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में भृत्य के पद पर पदस्थ श्याम लाल करहलिया जो कि 13 नवम्बर को शाम 4:30 बजे तक अपने कर्त्तव्य में उपस्थित रहते हुए मरीज पर्ची बनाता रहा व अस्पताल बंद होने के पश्चात चर्चा है कि आस पास किसी होटल में बैठ कर अपने दोस्तों के साथ शराब पीने निकला और घर न पहुंचने पर मृतक की पत्नी अहिल्या बाई पड़ोसियों से पूछताछ करती रही। सुबह होने पर ग्राम डुंगरिया के किसी व्यक्ति के साथ शराब पीता रहा जिसकी तलाश में पड़ोसी महिला के साथ डुंगरिया की ओर जा रही थी, तभी गांव के कुछ बच्चों ने बतलाए कि एक व्यक्ति नाले में पड़ा हैं। जा कर देखा और अपने पति के रूप में पहचान कर पुलिस को सूचना दी। चौकी प्रभारी रंजीत सिंह सैयाम एवं ए एस आई अरूण पटैल तत्काल मौके पर पहुंच पंचनामा तैयार कर शव परीक्षण हेतु भेजा। शव परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंपा गया।
पुलिस की जांच जारी हैं। ग्रामीणों द्वारा तरह तरह की चर्चाएं की जा रही हैं और मृत्यु को संदिग्ध मान रहे हैं। मृतक के पत्नी के अलावा दो पुत्री व एक पुत्र हैं मृतक बैगा जनजाति का था इस समय घटना से परिवार के सामने संकट खड़ा हो गया है।