अवकाश से लौटकर आए अधिकारी कर्मचारी कोरोना टेस्ट करवाए : संपन्न हुई समय-सीमा की बैठक
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 17 नवंबर 2020, कलेक्टर बी. कार्तिकेयन ने कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवकाश से लौटने के बाद अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में उक्त निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, एसडीएम डिंडौरी, एसडीएम शहपुरा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, जिला समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण और उसके बचाव की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली।
स्ट्रीट वेंडर और ग्रामीण पथ विक्रेता योजना कामगार सेतु के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभांवित करने को कहा। उन्होंने बस्ती विकास योजना के लंबित निर्माण कार्याें को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं, वनाधिकार हक प्रमाण पत्र, राशन पात्रता पर्ची और धान उपार्जन केन्द्रों की तैयारियो की समीक्षा की।