अमरपुर उपार्जन केन्द्र पर धान खरीदी की शुरुआत हुई
देव सिंह भारती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 25 नवम्बर 2020, अमरपुर, शासन द्वारा अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्रांर्गत सक्का, अमरपुर, चाॅदपुर एवं भानपुर चार सर्मथन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। जिनमें 16 नवम्बर से धान खरीदी की जाना थी, जिसके तहत क्षेत्रीय किसानों को सूचना भी दी जा चुकी हैं। परन्तु इस वर्ष धान की फसल विलम्ब से आने के कारण खरीदी नहीं हो सकी।
केन्द्र प्रभारी द्वारा जानकारी दी गई कि अभी तक 54 किसानों को एसएमएस कर सूचना दी गई हैं, जिनमें से किसान शकील अहमद द्वारा 25 नवम्बर को उपार्जन लेकर खरीदी केन्द्र पहुॅचे जिसकी खरीदी के साथ ही धान खरीदी केन्द्र अमरपुर में धान खरीदी का कार्य शुरू किया गया। जहाॅ पर संस्था के प्रशासक सी पी गवले, महेन्द्र ठाकुर पूर्व संचालक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मण्डला, अनवर खान लिपकीय सहायक, केन्द्र प्रभारी एवन दास पनरिया, सुदेष नाथ परिहार, चन्द्र सिंह, हेमेन्द ठाकुर, टीकाराम यादव, लोटन लाल सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।