रिजेक्ट हो रही धान के नमूने लेकर पहुंचे प्रबंधक,सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

सर्वेयरों के रवैये पर जताई नाराज़गी

जनपथ टुडे, डिंडोरी 18 दिसम्बर 2020, जिले के 35 धान उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच गोदामों में पदस्थ सर्वेयरों द्वारा केंद्रों से गोदाम पहुंचाई गई धान के लाट को रोजाना अमानक क़रार देकर रिजेक्ट करने से परेशान केंद्र प्रबंधकों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुँच विरोध जताया और इस मनमानी के विरुद्ध ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रबंधको ने रिजेक्ट धान के नमूने भी प्रशासन के सामने पेश किये और सभी केंद्रों पर सर्वेयर की नियुक्ति की मांग की है। इस दौरान प्रबंधकों ने अपनी व्यावहारिक समस्या गिनाते हुए सभी उपार्जन केन्द्रों पर सर्वेयर की नियुक्ति न होने तक धान खरीदी  करने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि जिले में 35 उपार्जन केंद्र संचालित है। जहां पंजीकृत किसानों से धान, छन्ना एवं पंखा कराकर धान की गुणवत्ता मजबूत करने के बाद खरीदी प्रक्रिया शुरू की जाती है और गोदाम तक बड़ी मात्रा में परिवहन यानी धान पहुंचाया जाता है। लेकिन गोदाम में पदस्थ सर्वेयर उपलब्ध धान की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हैं और धान को अमानक की श्रेणी में रख बापस केंद्र भेज देते हैं। सर्वेयरो की इस हिटलरशाही के चलते प्रबंधक को दुगना भाड़ा एवं किसानों के गुस्सा का सामना करना पड़ता है।वही केंद्रों पर अप्रिय स्थिति भी निर्मित हो जाती है। इन्हीं समस्याओं के निराकरण की मांग प्रबंधकों ने की है।

इस दौरान अंबिका पांडे, नारायण ठाकुर, शेषमणि ठाकुर, रघुवीर सिंह गौतम, चीटू रजक सहित तमाम केंद्र प्रबंधक मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000