धान खरीदी की व्यवस्थाओं से परेशान किसानों ने सौंपा ज्ञापन

Listen to this article

देव सिंह भारती

जनपथ टुडे, डिंडौरी, 21 दिसंबर 2020, अमरपुर जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निघौरी भानपुर में संचालित धान खरीदी केंद्र में किसानों द्वारा लाई जा रही धान को गुणवत्ताविहीन बता कर धान लौटाई जा रही है, जिससे परेशान होकर सैकड़ों किसानों के द्वारा महेश मंडलोई, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा एवं जवाबदार प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा आश्वासन दिया गया की कृषकों की सही धान आती हैं तो बगैर छन्ना, पंखा कराए खरीदा जाएगा। किसानों के ज्ञापन देने के समय अन्य प्रशासनिक अधिकारी में नायब तहसीलदार एस सी एस परते, मंडी निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव, टीआई समनापुर उमाशंकर यादव, सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग, डीएफओ खाद्य विभाग, डीएम खाद्य नागरिक आपूर्ति निगम मौजूद रहे। जिन्हें चंद्रकला परस्ते जिला पंचायत सदस्य, राय सिंह मरकाम कांग्रेस विधानसभा सचिव, प्रीतम मरावी, मकसूद मंसूरी, कांग्रेस जिला महामंत्री मोहम्मद आबिद खान, हल्कू लाल गोटिया, शिवकुमार परस्ते, गुलाम मंसूरी, दल सिंह धुर्वे, कन्हैया पूषाम, शेख हसन, अब्दुल, अहद, चारू सिंह, तीतू तेकाम, गुलाब मांडवी, हमेंद्र कुशराम, गुलाब सिंह करचाम, आनंदी लाल साहू, फूल सिंह मरावी, जगत मरावी आदि कृषक बंधुओं ने ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000