
अमरपुर ब्लाक में क्षेत्रीय विधायक ने किया एकदिवसीय भ्रमण
देव सिंह मरावी :-
जनपथ टुडे, 24 दिसंबर 2020, अमरपुर, दिनांक 23-12-2020 को विधानसभा क्षेत्र क्रं. 103 शहपुरा के विधायक भूपेन्द्र मरावी का एक दिवसीय भ्रमण के दौरान ब्लाक मुख्यालय अमरपुर में आगमन हुआ। जहां से ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों एवं सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं सहित सर्वप्रथम कृषि मंडी अमरपुर का निरीक्षण किया गया। जिसमें किसानों को धान खरीदी केंद्र में हो रही समस्याओं का निराकरण हेतु प्रयास किये जाने का आश्वासन दिया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत अलौनी में चल रहे निर्माण कार्य में पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा की जा रही मनमानी एवं भ्रष्टाचार के संबंध में ग्रामीणजनो द्वारा प्रस्तुत शिकायत के संबंध में कार्यालय जनपद पंचायत पहुँचकर मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को ग्राम पंचायत अलौनी के ग्रामीणजनों द्वारा प्रस्तुत शिकायत की विधिवत जांच एवं जांच दौरान दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके बाद ग्राम समनापुर में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता कार्यक्रम में पहुँच कर क्रिकेट आयोजक समिति, खिलाड़ियों एवं खेल- प्रेमी बंधुओं को क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र मरावी के उद्बोधन पश्चात आयोजक समिति को प्रोत्साहन राशि वितरित की गई। जिसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, ब्लाक अध्यक्ष मालती तिवारी, जनपद अध्यक्ष मल्ली बाई उईके, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र ठाकुर, गुमान सिंह मरावी, प्रदीप वनवासी, दीपक ठाकुर महासचिव युवा कांग्रेस विधानसभा शहपुरा, राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठन जिला उपाध्यक्ष देव सिंह भारती सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।