खतरनाक डग्गामारी पर नहीं लग रहा अंकुश, सवारियों की जान खतरे में

Listen to this article

जनपथ टुडे, डिण्डोरी, 29 दिसम्बर 2020, जिले में लगातार हो रही दुर्घटना और मौत की घटनाओं से न तो प्रशासन सबक लेते दिखाई दे रहा है और न ही आमजन और वाहन चालकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है।

जिला मुख्यालय में नर्मदा पुल पार से न्योसा मार्ग पर अब भी टैक्सियां नियम कानून को ताक पर रखकर, वाहनों में ऊपर नीचे, आगे पीछे से लेकर आजू बाजू तक में सवारियों को जानवर की तरह लादकर बिना डर के वाहन संचालित कर रहे हैं।

गौरतलब है कि पुलिस की अनदेखी और कठोर कार्यवाही के अभाव में टैक्सी संचालक इस तरह की जानलेवा व्यवस्था को अंजाम दे रहे हैं, जिससे दुर्घटना की अत्याधिक संभावनाएं है किंतु जिले में जिम्मेदार आंखे बंद करे बैठे है और लोगों की जान जोखिम में है और वाहन संचालकों को सिर्फ अपनी जेबें गरम करने की चिंता है जिनकी मंशा लचर प्रसाशनिक व्यवस्थाओं के चलते खूब फल फूल रही है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000