वंशी टोलावासी अंघेरे में रात गुजारने पर हो रहे मजबूर
देव सिंह भारती :-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 31 दिसंबर 2020, अमरपुर, जनपद पंचायत क्षेत्रातंर्गत ग्राम पंचायत नांदा माल के व शी टोला में बिजली विगत तीन माहों से बंद पड़ी हुई हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा विभाग के साथ टोल फी नं. एवं 181 में भी फोन पर सूचना दी गई, फिर भी विभाग द्वारा विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं की गई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ट्रांस्र्फामर जलने पर सात दिनों में ट्रांसर्फामर बदले जाने का प्रावधान हैं। जब अमरपुर मुख्यालय में कनिष्ट अभियंता कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों को खुशी हुई कि समस्या का समाधान अब शीघ्र हुआ करेगा। परन्तु स्थिति अभी भी जस की तस बनी हुई हैं और ग्रामीण पुनः लाल टेन युग में वापस पहुॅच रहे हैं। वैसे भी वर्तमान दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली रात्रि में 12 – 1 बजे बंद कर दी जाती हैं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के उपभोक्ता परेशान रहते हैं पूर्व के वर्षो में मेटिनेंस वर्षा पूर्व किया जाता रहा हैं परन्तु इस वर्ष हर महीने मेटिनेंस के नाम पर सप्ताह में दो तीन दिन पूरे दिन बिजली बंद कर दी जाती हैं, फिर लाईन फाल्ट होने की बात कही जाती हैं। कभी दिन में बिजली रही भी तो आंख मिचैली का खेल दिन भर चलता रहता हैं।
इनका कहना हैंः-
“वंशी टोला का ट्रास्र्फामर जल गया हैं। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियो को दे दी गई हैं। जैसे ही ट्रास्र्मामर आता हैं लगा दिया जाएगा।”
एस के खरे
कनिष्ट अभियंता अमरपुर