
किसान पंजीयन में “पद्म श्री” पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति का नाम बदल दिया
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 6 जनवरी 2021, किसान पंजीयन पर्ची में रवि फसल उपार्जन हेतु किए गए पंजीयन में लापरवाही करते हुए पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति का नाम ही बदल दिया गया है। स्व. शेख गुलाब को 1972 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, उनका नाम किसान पंजीयन में सेख गुलाब सिंह दर्ज किया गया है। शेख गुलाब जी के पुत्र का नाम अजिज भी ग़लत लिखा गया है।
अज़ीज़ मुहम्मद ने इस पर आपत्ति दर्ज कराते हुए नाराजगी व्यक्त की है, उनका कहना है कि धान बेचने के लिए भी उन्हें सरहरी पाइंट दिया गया है, जबकि बाकी के किसानों की धान मुडकी में ही क्रय की जा रही है। प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।