
धर्ममय हुए नगर के घाट, सड़कों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
जनपथ टुडे, डिंडोरी,14 जनवरी 2021, जिला मुख्यालय के नर्मदा के घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु। डिंडोरी के प्राचीन नर्मदा डैम घाट से लेकर इमली कुटी के घाट टल बड़ी संख्या में श्रद्धालु आज मकर संक्रांति के चलते नर्मदा जी में डुबकी लगाने पहुंचे जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं श्रद्धा पूर्ण स्नान करते पहुंची, स्नान कर घाटों पर खिचड़ी पकाने और खाने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।
वहीं त्यौहार के दौरान जिले में कुछ दर्दनाक सड़क हादसे हुए जिन से माहौल गमगीन रहा शहपुरा क्षेत्र के कुट रई में हुए हादसे में दो लोगों की जलने से मौत की खबर है।