भोपाल में डीएसपी का रिश्वत मांगने का आडियो वायरल, रिपोर्ट ऊपर भेजी गई
चालान के साथ कोर्ट में देने के लिए पैसों की मांग
जनपथ टुडे, डेस्क रिपोर्ट, 15 जनवरी 2021,भोपाल दिनांक 2 दिसंबर 2020 को कोलार में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर छापा मार कार्यवाही करते हुए सेंटर के संचालक पर देह व्यापार का आरोप लगाया था। इसी मामले में एक ऑडियो वायरल हुआ है, बताया जा रहा है कि ऑडियो में डीएसपी दिनेश सिंह चौहान और स्पा सेंटर संचालक की आवाज में इन्वेस्टिगेशन के द्वारा 50000 रू. की रिश्वत पहले ही ले ली गई थी और फिर चालान पेश करते समय 10000 रू. मांगे जा रहे थे।
मामला गंभीर है, रिपोर्ट बनाकर डीआईजी को भेज दी है
एसपी क्राइम ब्रांच गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि मामला गंभीर है। ऑडियो सामने आते ही आरोपों में घिरे डीएसपी दिनेश सिंह चौहान के संबंध में पूरी रिपोर्ट डीआईजी और अन्य अधिकारियों को दे दी है। उनके खिलाफ सस्पेंड किए जाने और विभागीय जांच के अनुशंसा की है। उन पर आरोपी से 50 हजार रुपए लेने के बाद चालान पेश करने के नाम पर और रुपए मांगे जाने के आरोप हैं। एसपी धाकड़ ने बताया कि पैसों के लेनदेन की बात सामने आने के बाद भोपाल पुलिस ने मामले पर कार्यवाही के लिए पत्र पुलिस मुख्यालय और सरकार को भेज दिया है।