शुक्रवार को भी लगाई श्रद्धालुओं ने नर्मदा में आस्था की डुबकी
कन्हैया संगम से लेकर कुटरई तक रहा मेला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 16 जनवरी 2021, शहपुरा मकर संक्राति में स्नान का शुभ मूहूर्त दोपहर बाद होने के कारण गुरूवार को लोगो की भीड सुबह से नजर नहीं आई पर दिन ढलते ढलते लोगो का हूजूम कन्हैया संगम, मालपुर घाट पर उमड पडा लोगो ने मां नर्मदा में स्नान कर तिल गुड,खिचडी का भोग लगा दान किया इसके बाद बच्चो के साथ मेला का आनंद लेते देखे गये, हालांकि कोविड महामारी के चलते बाहर के कोई भी व्यापारी मालपुर मेला ,कुटरई मेला व कोसमघाट के मेले में नहीं पहुचे फिर भी स्थानीय व्यापारियो के द्वारा दुकाने लगाई गई थी। जिसमें स्थानीय श्रद्वालुओ से लेकर बाहर से आये लोगो ने खरीददारी की।
मकर संक्रांति पर्व के दूसरे दिन शुक्रवार को भी नर्मदा जी के घाटो में हजारो की सख्यां में श्रद्वालू पहुचे और मां नर्मदा में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया साथ ही मालपुर मेें नगर निरीक्षक अखलेष दाहिया,कोसम घाट में उपनिरीक्षक हरि शकर तिवारी,तो वहीं कुटरई घाट में चौकी प्रभारी बिछिया मनोज त्रिपाठी ने मोर्चा सम्हाला ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे।
कोसम घाट में चल रहा तीन दिवसीय भण्डारा चार वर्षो से अनवरत जारी शहपुरा मां नर्मदा घाट कोसम घाट में विगत दो दिनो से लगातार भण्डारा जारी है और यह क्रम पिछले चार सालो से चला आ रहा है बताया गया कि मां नर्मदा संघ समिति झारिया समाज बिजौरी के द्वारा प्रतिवर्ष तीन दिवस तक कोसमघाट में अनगिनत लोगो के लिए भोजन का प्रबंध किया जाता है समिती ने बताया कि मां नर्मदा की प्रेरणा के चलते भण्डारा का आयोजन किया जाता है जिसमें चाहे सौ लोग आये चाहे हजार लोग आये सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की जाती है कार्यक्रम का अयोजन नथ्थू लाल झारिया ,मोहब्बत लाल झारिया,सुरेष कुमार ,श्याम कुमार,मुकेश कुमार,शॅम्भू लाल, शिवकुमार झारिया,को्रधन लाल ,गोंिवद झारिया का विशेष योगदान रहता है।
सम्मान कार्यक्रम के तहत दिया संदेश शहपुरा मध्यप्रदेश शासन भोपाल द्वारा महिलाओं एवं बालको के प्रति हो रहे अपराधों की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कार्यक्रम सम्मान का आयोजन किया गया है इसी तारतम्य में माननीय पुलिस अधीक्षक संजय सिंह डिंडोरी के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिछिया मनोज त्रिपाठी के द्वारा महिला सम्मान जागरूकता रथ को चौकी क्षेत्र के सभी गावों मे भ्रमण हेतु रवाना किया गया जिससे लोगो में महिलाओ एवम् बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों की रोकथाम हेतु सक्रिय भागीदारी की भावना का संचार हो, इसी के तहत शुक्रवार के दिन जागरूकता कुटरई मेला पहुचा जहां पर लाउडस्पीकर के द्वारा महिलाओ और बच्चो को उनके अधिकार के बारे में बताया गया और हमेंशा सजग रहने की बात कहीं गई ताकि किसी भी प्रकार के अपराध के शिकार न हो।