मेहंदवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के पलंग पर कुत्तों का कब्जा
विकास खंड स्वास्थ अधिकारी ने स्टाप की कमी बताई
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 22 जनवरी 2021, जिले के मेहंदवानी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के पलंग पर पिछले दिनों रात के समय कुत्तों का डेरा दिखाई दिया जिसकी पुष्टि विकास खंड चिकित्सा अधिकारी ने करते हुए बताया कि अस्पताल में अमले कि कमी है, अस्पताल को रात में भी बन्द नहीं किया जा सकता। गार्ड की व्यवस्था नहीं है एक ही वार्ड बाय है जो दिन में ड्यूटी करता है।
बीएमओ ने बताया कि रात में अब सफाई कर्मी को तैनात किया जा रहा है इसके चलते अब साफ सफाई की व्यवस्था गड़बड़ा सकती है।
स्वास्थ सेवाओं में इस तरह की लापरवाही को लेकर लोगों में नाराजगी है वहीं विकास खंड स्तर पर अमले कि कमी होना बड़ी समस्या है जिसका निराकरण स्वास्थ विभाग को अति शीघ्र करना चाहिए ताकि कम से मरीजों के पलंग सहित अस्पताल की सुरक्षा की जा सकती।