विदेशो में मंदी के चलते स्थानीय बाजार में भी गिरी तेल और तिलहन की कीमतें

Listen to this article

तीन फरवरी (भाषा) विदेशी बाजारों में मंदी के रुख के बीच ऊंचे भाव पर खाद्य तेलों की मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली तेल तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों

बाजार सूत्रों ने बताया कि चीन में वायदा कारोबार में पाम तेल का भाव चार प्रतिशत टूटकर निचले सर्किट ब्रेकर को छू गया। इसके अलावा भारत के साथ मलेशिया में पाम तेल का भारी स्टॉक जमा है और बाजार में लिवाल नहीं है। बाजार में हल्के तेलों की ही मांग है। स्थिति यह है कि स्थानीय वायदा कारोबार में सरसों के अप्रैल अनुबंध का भाव 4,088 रुपये क्विन्टल बोला गया। यह दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी कम है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा अफ्रीका से शून्य शुल्क पर सोयाबीन का आयात हो रहा है जिससे स्थानीय किसान प्रभावित हो रहे हैं।

हल्के तेलों की मांग होने से सोमवार को सरसों तिलहन 25 रुपये बढ़कर 4,250-4,275 रुपये क्विन्टल हो गई। सरसों दादरी तेल 80 रुपये बढ़कर 8,730 रुपये क्विन्टल हो गया। सोयाबीन डीगम तेल 100 रुपये घटकर 8,000 रुपये क्विन्टल रह गया। वनस्पति घी भी 30 रुपये घटकर 965-1,250 रुपये प्रति टिन पर बोला गया।

सीपीओ एक्स कांडला 100 रुपये घटकर 7,250 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुआ। मांग के अभाव में पामोलीन आरबीडी दिल्ली और पामोलीन कांडला तेल 50 रुपये और 30 रुपये टूटकर क्रमश: 8,650 रुपये और 7,850 रुपये प्रति क्विन्टल पर बंद हुए।

सोमवार को भाव इस प्रकार रहे- (भाव रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन – 4,250 – 4,275 रुपये।

मूंगफली – 4,445 – 4,470 रुपये।

वनस्पति घी- 965 – 1,250 रुपये प्रति टिन।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 10,900 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,800 – 1,845 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 8,730 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,365 – 1,515 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,385 – 1,535 रुपये प्रति टिन।

तेल तिल मिल डिलिवरी- 10,000 – 15,000 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,050 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 8,820 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम- 8,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,250 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 7,700 रुपये।

पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,650 रुपये।

पामोलीन कांडला- 7,850 रुपये (बिना जीएसटी के)।

नारियल तेल- 2,560- 2,610 रुपये।

सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 4,250- 4,300, लूज में 4,000-4,100 रुपये।

मक्का खल- 3,600 रुपये।

Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000