सरकारी स्कूल में मिली अवैध शराब की फैक्ट्री
जनपद टुडे, डिंडोरी 28 जनवरी 2021, ग्वालियर संभाग के भिंड जिले के एक सरकारी स्कूल के अंदर अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी गई है। पुलिस की छापामार कार्यवाही के दौरान स्कूल से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और पैकिंग मशीन रखी मिली है।
गणतंत्र दिवस के दूसरे दिन छापामार कार्यवाही में स्कूल के अंदर यह सब कुछ मिला जो बड़े अचरज का कारण भी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के स्टाफ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई है जबकि यह बहुत गंभीर मामला है और प्रशासन और शासन की छवि इससे प्रभावित हो रही है।
बताया जाता है कि शासकीय स्कूल में अवैध शराब बनाई जाती थी पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गोरमी के गढ़ी हरीक्षा गांव के मिडिल स्कूल में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा है पुलिस ने जब दबिश दी तो स्कूल के एक कमरे में अवैध शराब के साथ इसे तैयार करने का सामान मिला पुलिस को यहां पर 50 लीटर ओपी 100 लीटर देसी मसाला शराब एवं 115 क्वार्टर देसी मसाला शराब के भरे हुए मिले। जबकि स्कूल के बाहर बाजरा की करब में छिपाकर रखा गया 3100 क्वार्टर बारदाना मिला। जिसमें ओपी से शराब तैयार कर भरी जानी थी।
पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। बताया जाता है कि कोरोना के चलते बन्द हुए स्कूल में गांव के कुछ दबंग लोगों ने कब्ज़ा कर यहां शराब बनाना शुरू कर दिया था।