स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए कैंप लगाने के आदेश
जनपथ टुडे, भोपाल, 28 जनवरी 2021, भोपाल, स्कूल शिक्षा विभाग दिवंगत कर्मचारियों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने के लिए विशेष शिविर लगाएगा। लोक शिक्षण संचालनालय ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं। जिला शिक्षा अधिकारीयों से कहा गया है कि वे 29 और 30 जनवरी को शिविर लगाकर अनुकंपा नियुक्ति के मामले निपटाएं। दिवंगत कर्मचारी के आश्रितों को तीन विकल्प दिए जाएंगे वे जो विकल्प चाहेंगे उनकी लिखित सहमति देना होगी।
सभी आश्रित को सशर्त नियुक्ति दी जाएगी
विभाग में वर्ष 2014 से अनुकंपा नियुक्ति के मामले अटके हुए हैं। वर्तमान में दिवंगत कर्मचारियों के 62 आश्रितों को नियुक्ति दी जाना है। इनमें 20 सामान्य, 31 अन्य पिछड़ा वर्ग और 10 अनुसूचित जाति वर्ग के उम्मीदवार हैं। विभाग से सभी को सशर्त अनुमति देने को कहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति के लिए तीन विकल्प
वर्तमान में जिला स्तरीय कार्यालयों में सहायक ग्रेड 3 के पद खाली नहीं हैं। ऐसे में दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को तीन विकल्प दिए जा रहे हैं। जिनमें से एक विकल्प उन्हें चुनना होगा। वे भृत्य के पद पर अनुकंपा नियुक्ति चाहते हैं, तो उन्हें सहमति पत्र देना होगा और यदि वे सहायक ग्रेड 3 के पद पर ही नियुक्ति चाहते हैं तो उन्हें 7 साल तक परीक्षा करने की सहमति देना होगी। जबकि तीसरा विकल्प नौकरी के स्थान पर 5 साल तक वेतन देने का है। यदि दिवंगत कर्मचारी के आश्रित नौकरी नहीं चाहते हैं, तो उन्हें सहमति देना होगी। ऐसे मामलों में आश्रीतों को 5 साल तक वह वेतन दिया जाएगा, जो कर्मचारी को मृत्यु के ठीक पहले दिया जा रहा था।