
सीएम हेल्पलाईन में लापरवाही बरतने पर जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी का कटेगा वेतन
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई TL बैठक
जनपथ टुडे, डिंडौरी, 01 फरवरी 2021, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री श्याम सिंगोर का एक दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। महिला सशक्तिकरण अधिकारी का वेतन सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का निराकरण करने में लापरवाही बरतने के कारण काटा जा रहा है। उन्होंने इसी प्रकार से सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों में लापरवाही बरतने पर उर्जा विभाग, जल संसाधन विभाग, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, तहसीलदार डिंडौरी सहित 60 प्रतिशत से कम प्रगति वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में विभागीय कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डिंडौरी श्रीमति मिनिषा भगवती पाण्डेय, एसडीएम शहपुरा श्रीमति अंजू अरूण विश्वकर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रजनी वर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग डाॅ. संतोष शुक्ला, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एम.एस. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री पीएचई श्री रवि डेहरिया सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने धान उपार्जन केन्द्रों में भण्डारण हेतु पक्के प्लेटफार्म के निर्माण कार्याें की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि समस्त निर्माण कार्याे को समय-सीमा में पूरा करना करें।
इस अवसर पर बस्ती विकास योजना के निर्माण कार्याें की भी समीक्षा की गई। जनपद पंचायत बजाग में बस्ती विकास योजना के अपूर्ण तीन निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये गए।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने वनाधिकार पट्टों के वितरण की समीक्षा की उन्होंने कहा कि संपूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर वनभूमि पर काबिज लोगों को वनाधिकार पट्टा देना सुनिश्चित करें जिससे वनभूमि पर काबिज लोगों को उनका मालिकाना हक मिल सके। इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही गई। इस अवसर पर स्व-सहायता समूहों को बैंक लिंकेज की कार्रवाई के संबंध में समीक्षा की गई। सभी स्व-सहायता समूहों को बैंक से लिंकेज करने के निर्देश दिये गए।
जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने स्ट्रीट वेंडर के कार्याें में लापरवाही बरतने पर मुख्यनगर पालिका अधिकारी डिंडौरी और मुख्यनगर पालिका अधिकारी शहपुरा को नोटिस जारी कर दो-दो दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर के सभी हितग्राहियों को लाभांवित करना सुनिश्चित करें।