गोदाम प्रभारी केशव मोंगरे ने कार्यालय में लगाई फांसी

Listen to this article



जनपथ टुडे, डिंडोरी, 7 फरवरी 2021, विपणन संघ कार्यालय में आज गोदाम प्रभारी केशव मोंगरे का शव फांसी पर लटका मिला। मंडला स्टैंड स्थित विपणन संघ कार्यालय में कार्यरत मोंगरे कल रात से घर नही गये थे तलाश करते परिजन जब कार्यालय पहुंचे तो उनका शव कार्यालय में लटका मिला।

गौरतलब है कि वेयर हाउस गोदाम, समनापुर में दो दिन पूर्व लगभग 15 लाख रुपए की सरकारी धान गायब होने का मामला उजागर हुआ था जिसके लिए विपणन संघ के गोदाम प्रभारी जवाबदार थे, समनापुर गोदाम की देख रेख गोदाम में पदस्थ चौकीदार अयोध्या प्रसाद गवले करता था और वेयर हॉउस के गोदाम से 2064 बोरी धान गायब होने का मामला सामने आया था, वेयर हॉउस से धान गायब होने को लेकर गोदाम प्रभारी केशव मोंगरे ने चौकीदार अयोध्या गवले पर धान गायब करने के आरोप लगाते हुए बताया था कि चौकीदार अयोध्या गवले जिला विपणन अधिकारी एस के गवले के सगे रिश्तेदार हैं, जिस वजह से चौकीदार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है पुलिस द्वारा मामले कि विवेचना कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इस मामले को लेकर मृतक मोंगरे तनाव में थे और उन्होंने जिला प्रबन्धक एस के गवले को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दे दी थी किन्तु दोषी चौकीदार प्रबन्धक का भतीजा था इसके चलते उसके विरूद्ध कार्यवाही नहीं की थी वहीं गोदाम प्रभारी उक्त चौकीदार से भी हिसाब किताब और जानकारी देने के लिए प्रयास कर रहे थे किन्तु उक्त दैनिक भोगी कर्मी नदारत था और इस पूरी गड़बड़ी की जिम्मेदारी गोदाम प्रभारी के माथे थोपी जाने से वे तनाव में थे।


भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गया गोदाम प्रभारी

केशव मोंगरे भ्रष्टाचार और गोलमाल की बलि चढ़ गए और तनाव में उन्होंने आत्महत्या कर ली। गौरतलब है कि जिले में चल रही नियम विरूद्ध कार्यप्रणाली, गड़बड़ियों और घोटालों पर किसी तरह का नियंत्रण नहीं है और जब पानी सिर के ऊपर निकल जाता है तब इस तरह की जानलेवा घटनाएं सामने आती है।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000