डिंडोरी – शहपुरा भाजपा, आजीवन निधि की बैठक संपन्न
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 8 फरवरी 2021, आज शहपुरा आजीवन सहयोग निधि को लेकर जिला अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत के निर्देशानुसार मंडल अध्यक्ष घनश्याम कछवाहा के गृह निवास में बैठक आहूत की गई ,बैठक में सहयोग निधि के साथ बूथ स्तर तक शासन की योजनाओं को पहचाने व बूथ स्तर के कार्यकर्ता को पार्टी की गतिविधियों की जानकारी के संबंध में चर्चा की गई,बैठक के दौरान ज्ञानदीप त्रिपाठी,संतोष साहू, कैलाश उसराठे,आशीष कुमार गौतम सहित सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे बैठक के दौरान राजेश झारिया अमठेरा, ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल डिण्डौरी की बैठक भाजपा कार्यालय डिण्डौरी में आयोजित की गई, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, जिला महामंत्री राजेन्द्र पाठक, पूर्व विधायक डी.सी. उरैती, बैठक सहप्रभारी कीर्ति गुप्ता, आदि कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने संबोधित करते हुए बताया कि आगामी 11 फरवरी को पं. दीनदयाल जी के पुण्यतिथि के अवसर पर हम सभी कार्यकर्ता समर्पण दिवस के रूप मे मनाते है और कार्यकर्ता अपनी मेहनत की कमाई को पार्टी मे समर्पित करते है।
समर्पण निधि का कार्यक्रम पार्टी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों मे से एक है। पार्टी आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने और आजीवन सहयोग निधि योजना हमारी संगठनात्मक कौशल का परीक्षण है। आजीवन निधि हेतु संपन्न बैठक में मंडल के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।