अबैध कारोबार और बदमाशों के विरुद्ध चली सर्चिंग
नर्मदा जयंती के मद्देनज़र पुलिस की कार्यवाही
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 15 फरवरी 2021, नर्मदा जयंती पर व्यवस्था सुधारने की कवायद के तहत 2 दिन पहले नर्मदा पुल मार्ग और बस स्टैंड परिसर से अतिक्रमण हटाये गये थे और अब सोमवार की रात कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड परिसर और आस पास के इलाकों पर अवैध गतिविधियों और बदमाशों के विरुद्ध सर्चिंग कार्यवाही को अंजाम दिया।
पुलिस कप्तान संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल के मार्गदर्शन पर कोतवाली प्रभारी CK सिरामे, उपनिरीक्षक विधि पांडे, प्रधान आरक्षक दीपचंद बर्मन, देवेंद्र पटले की टीम ने शक पर दुकानों की तलाशी ली और बस स्टैंड पर बेबजह मिले लोगों की क्लास लेकर घर भेजा। इसके साथ ही भविष्य में आवारागर्दी करते दिखने पर कार्यवाही की चेतावनी भी जारी की है।
गौरतलब है कि शुक्रवार को नर्मदा जयंती के पहले ही कानून और व्यवस्था सुधारने पुलिस ने कमर कस ली है और फिलहाल पुलिस कोई भी कोताही बरतने के मूड में नही दिख रही है। ASP विवेक कुमार लाल ने बतलाया कि यह औचक सर्चिंग लगातार जारी रहेगी।