नहर में गिरी बस हादसे में अब तक 38 शव बरामद 9 लापता

Listen to this article



मृतकों में 12 छात्र भी शामिल रेलवे की परीक्षा देने जा रहे थे

अब तक 38 शव बरामद किए गए 7 को बचाया गया

मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा

हादसे के 4 घंटे बाद क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया

जनपथ टुडे, सीधी, 16 फरवरी 2021, मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने के बाद रामपुर नैकिन थाना इलाके में 54 यात्रियों से भरी बस नहर में गिरी, अब तक 38 शव निकाले जा चुके हैं इस दर्दनाक हादसे में 7 लोगों को बचाया गया है। जबकि ड्राइवर बच निकला उसे हिरासत में ले लिया गया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर से बात की है। मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

जानकारी के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ बस सीधी से सतना जा रही थी साइड लेने के दौरान वह पुलिया से नीचे नहर में जा गिरी। घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीणों व अन्य लोग बस में फंसे लोगों की मदद में जुट गए घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और फिर एसडीआरएफ और गोताखोरों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

घटना की जानकारी लगते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए मौके पर कोहराम मचा हुआ है। नहर की गहराई 20 से 22 फीट बताई जा रही है हादसे में 4 घंटे बाद 11:45 बजे क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया।

चालक की जल्दबाजी से हुई घटना

पुलिस के मुताबिक अधिक यात्री बस में भर लिए गए थे, और साइड लेने के चक्कर में हादसा हुआ है।

बस का परमिट रद्द

परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बस का परमिट रद्द कर दिया है साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। यह बस जवाला नाथ परिहार ट्रेवल्स की बताई जाती है बस के मालिक कमलेश्वर सिंह है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि जांच में जो दोषी होगा छोड़ा नहीं जाएगा।


Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000