काटीगहन पंचायत में उपयंत्री के संरक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामवासी

Listen to this article



सरपंच सचिव और उपयंत्री की सांठगांठ से हो रहा है भ्रष्टाचार

बिना निर्माण कार्य के निकाल ली गई राशि

सरपंच सचिव पर लाखों रुपए सेटलमेंट योजना के वसूले जाना बाकी

 

जनपथ टुडे, डिंडोरी, 2021, जनपद पंचायत करंजिया अंतर्गत ग्राम पंचायत काटी गहन में व्याप्त भ्रष्टाचार और विकास कार्यों के आधे अधूरे छोड़े जाने को लेकर आज लामबंद होकर ग्रामवासी जिला मुख्यालय पहुंचे और उन्होंने एक लिखित ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम एसडीएमसी महेश मंडलोई को सौंपा।

बड़ी संख्या में डिंडोरी पहुंचे ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में करवाए गए निर्माण कार्यों की जांच करवाने तथा भ्रष्टाचार के लिए जिम्मेदार दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए अपना ज्ञापन सौंपा।

 

 

चर्चा में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है। घटिया निर्माण, आधे अधूरे करके सरपंच सचिव पूरी राशि आहरण कर चुके है। जिससे ग्रामीण परेशान है और लगातार शिकायतों के बाद जनपद स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आक्रोशित ग्रामीण आज लामबंद होकर जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे है। जहां उन्होंने ज्ञापन सौंप कर सभी मामलों की जांच कराकर कार्यवाही की मांग कीहै।

उपयंत्री के संरक्षण में हो रहा भ्रष्टाचार

ग्रामीणों का आरोप है उपयंत्री द्वारा घटिया सामग्री के उपयोग और मनमाने गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों का आंख बंद कर मूल्यांकन और सत्यापन किए जाने और भ्रष्टाचार में उनके खुले संरक्षण के चलते सरपंच, सचिव से साठगांठ कर अब तक कई लाख रुपयों के अधूरे पड़े निर्माण कार्यों के भुगतान डकारे जा चुके है।

उपयंत्री द्वारा ग्रामीणों की शिकायतों पर अनदेखी की जाती है और निर्माण कार्यों को ठीक बताया जाता है जबकि अधिकतर समय निर्माण कार्यो की देखरेख करने कभी उपयंत्री ग्राम पंचायत नहीं जाते घर में बैठ कर करंजिया में ही उनके द्वारा मूल्यांकन किया जाता है।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अस्पताल भवन की बाउंड्री वाल हेतु स्वीकृत 20 लाख रुपए की राशि पंचायत द्वारा कार्य नहीं करवाया और आहरण कर ली गई है। इसी तरह कन्वर्ट निर्माण की राशि हजम कर ली है जबकि कार्य हुआ ही नहीं। सीसी रोड के काम आधे अधूरे है। कूप निर्माण की राशि फर्जी तरह से पुराने कुओं को लीप पोत के हड़प लिए गए है। सभी कामों की स्थिति और भुगतान की जांच ग्रामीणों ने की है और सरपंच सचिव व उपयंत्री के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की है

सेटलमेंट स्कीम की वसूली बकाया है

गौरतलब ग्राम पंचायत का के सरपंच और सचिव के ऊपर सेटलमेंट योजना अंतर्गत बैगा आवास की राशि का कार्य किए बिना पूरी राशि डकारने के मामले में दोनों से शासकीय राशि की वसूली की जानी है। भ्रष्टाचार का यह मामला पहले उजागर हो चुका है। जानकारी के अनुसार इस राशि की वसूली का प्रकरण लंबे समय से तहसीलदार कार्यालय में लंबित है और अब तक इनसे वसूली नहीं की गई है। जबकि जांच में भ्रष्टाचार किए जाने की बात साबित हो चुकी है और राशि की रिकवरी लंबित है जिस पर सरपंच सचिव पर एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग ग्रामीण कर रहे है।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000