सीधी पहुंचे सीएम को मृतकों के परिजनों के गुस्से का करना पड़ा सामना

Listen to this article



शिवराज से बोला मृतक का परिवार सस्पेंड नहीं रोड और पुलिस वालों को नौकरी से निकाले

इधर प्रदेश भर में दिखावे की आरटीओ चेकिंग शुरू

कई जगह परिवहन विभाग और पुलिस ने बेरियर लगाकर ओवरलोड बसों को रोका दो बसें जप्त

जनपथ टुडे, 17 फरवरी 2021, सीधी में मंगलवार को हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार दोपहर करीब 2:15 बजे सीधी के रामपुर नैकिन पहुंचे। सीएम चौहान बस हादसे में मृत लोगों के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। कुछ जगह परिजन उनसे लिपट कर रो पड़े तो शिवराज भावुक हो गए। इस दौरान उन्हें कई परिवारों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। एक परिवार ने जाते-जाते उनसे कहा कि रहम मत कीजिए सस्पेंड करना समाधान नहीं जिम्मेदार रोड और पुलिस वालों को पद से हटाइए।

 
इधर हादसे के बाद पूरे प्रदेश में प्रशासन ने बसों की चेकिंग शुरू कर दी है। बुधवार को जांच के दौरान 2 बसें भी जप्त की गई। अमूमन हादसे के बाद कार्यवाही की रस्म अदायगी हर सरकार करती रही है।

सीधी पहुंचे मुख्यमंत्री को लोगों की नाराज़गी को भी झेलना पड़ा, गौरतलब है कि कल हुए हादसे में लोगों की देखते ही देखते जान चली गई और मामले में वाहन संचालकों की मनमानी, पुलिस और सड़क विभाग की लापरवाही खुलकर सामने आई है और इनका खामियजा लोगों को भोगना पड़ा है। ऐसी घटनाओं के बाद मंत्री और जनप्रतिनिधि आंसू बहाने और संवेदना व्यक्त करने जरूर जाते है किन्तु प्रदेश भर में जानलेवा यातायात पुलिस की अनदेखी और संरक्षण में चल रहा है ये सब जानते है और कार्यवाही न किए जाने से ये अव्यवस्थाएं और अनचाहे बड़े हादसे प्रदेश में होते चले आ रहे है।

 

मुख्यमंत्री ने गांव पहुंचकर पीड़ित गुप्ता परिवार से मुलाकात की सीएम ने संवेदना व्यक्त कर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस परिवार ने कहा, अगर सड़क जाम नहीं होती तो हमारे बच्चे और पत्नी जिंदा होती, सड़क बनवा दीजिए। जो मेरे साथ हादसा हुआ किसी और परिवार के साथ न हो। ‘सुरेश गुप्ता अपनी बहू पिंकी और पोते अथर्व के साथ सफर कर रहे थे सुरेश बच गए जबकि बहू पोता नहर में डूब गए।

मुख्यमंत्री ने परिजनों से कहा कि हादसे में जो बेटे-बेटी और भाई-बहन चले गए उनकी जिंदगी तो नहीं लौटा सकते। लेकिन परिजनों की जिंदगी कैसे आसान बने इसके लिए प्रयास किए जाएंगे मैं घटना के मूल कारणों तक जाने की कोशिश करूंगा और संभव कार्यवाही की जावेगी।

अचानक तय हुआ दौरा

मुख्यमंत्री का आज सुबह तक सीधी जाने का कार्यक्रम नहीं था। लेकिन दोपहर 12:00 बजे उन्होंने मंत्रालय में होने वाली सभी बैठकों को निरस्त कर सीधी जाने का फैसला लिया।

 

हादसे के बाद जागा आरटीओ, अवैध रूप से दौड़ रही 2 बसें जप्त

सीधी बस हादसे में 51 लोगों की मौत के बाद आरटीओ उड़नदस्ते ने बुधवार को यात्री बसों की चेकिंग शुरू कर दी। सुबह 10 बजे से सड़क पर बसों का चेकिंग अभियान शुरू किया गया। सुबह 11:30 बजे तक भोपाल, सीहोर, इंदौर मार्ग पर बिना फिटनेस बीमा के दौड़ रही बसों को जप्त कर लिया। शाम छह बजे तक लगातार रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद रोड पर बसों का चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।



Related Articles

Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666000