एविएशन कंपनी के संचालक ने खाया जहर, हालत नाजुक
हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराते हैं,
कोरोना काल में कारोबार में नुकसान होने की आशंका,
ओएफएस एविएशन के संचालक फारुख सरकारी की हालत नाजुक बनी हुई है
जनपथ टुडे, भोपाल, 18 फरवरी 2021, मध्यप्रदेश में हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने वाली एविएशन कंपनी के संचालक फारुख सरकारी ने बुधवार को जहरीला पदार्थ खा लिया, इससे उनकी हालत बिगड़ गई है। उन्हें पहले शारदा अस्पताल ले जाया गया हालत गंभीर होने पर उन्हें बंसल अस्पताल भेज दिया गया है जहां उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है और अभी हालत गंभीर बनी हुई है। जहर खाने की वजह पता नहीं चल पाई है कोरोना काल में कारोबार में नुकसान के कारण यह कदम उठाए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
फारुख सरकारी की कोई संतान नहीं है उनकी मां भी उनके साथ रहती है। भाई के बच्चों को भी अपने पास रख कर पढ़ाई लिखाई करवाते है। उनके परिचित आश्चर्य में हैं उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। सभी से अच्छे संबंध है कोरोना काल में कारोबार में नुकसान हुआ है, लेकिन यह ऐसा कदम उठाएंगे यह सोचा नहीं जा सकता।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें गंभीर हालत में उनके घर के कर्मचारी ने अस्पताल पहुंचाया। अपने एक कर्मचारी को आवाज और बताया कि मैंने जहर खा लिया है, हालत खराब होती देख कर्मचारी उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचा। घटना की सूचना पर कमला नगर पुलिस अस्पताल पहुंची, लेकिन उनके बयान दर्ज नहीं हो पाए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक फारुख के कर्मचारी पवन ने पुलिस को करीब 2:30 बजे इसकी सूचना दी थी। फारुख सरकारी बेहोशी की हालत में है।
वे पायलट से रिटायर होने के बाद कंपनी संचालित करते हैं जो किराए पर हेलीकॉप्टर मुहैया करवाया करती थी।