छांटा तालाब में डूबे व्यक्ति का कल से नहीं चल रहा पता, रेस्क्यू जारी
स्थानीय तैराकों को नहीं मिला कोई सुराग
कल दोपहर से गायब है व्यक्ति
नरेश गौतम:-
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 20 फरवरी 2021, ग्राम पंचायत छांटा के बैगान टोला में कल एक घटना में अल्खिया बैगा नाम का व्यक्ति, दोपहर गांव के नजदीक के छोटे से तालाब में डूब गया है।
जिसका अभी तक अता पता नहीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रशासनिक अमले को जानकारी दे दी गई थी आज पुलिस के बीट प्रभारी पटेल ने स्थानीय गोताखोर और तैराकों से पड़ताल कराने के प्रयास किए है किन्तु फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
कुछ समय पहले रिसक्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची है और अब आगे उसके द्वारा प्रयास किए जायेगे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उक्त व्यक्ति कल लगभग दोपहर 3:00 बजे इस तालाब में नहाते हुए देखा गया और उसके बाद उसका अता पता नहीं है जबकि उसके कपड़े तालाब के किनारे ही रखे हुए पाए गए जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है क्योंकि यह व्यक्ति अपने घर भी नहीं पहुंचा है।