यातायात पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान
38 चालान से 11500 रुपए का समन शुल्क मिला
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 4 मार्च 2021, शहपुरा क्षेत्र में हो रही सड़क दुर्घटनाएं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल तिवारी के द्वारा क्षेत्र में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें वाहन चालकों को बिना हेलमेट,ओवरलोडिंग वाले चालकों के ऊपर चालानी कार्यवाही और उनको हिदायत दी जा रही है।
.
आपको बता दें कि डिंडोरी जिले के शहपुरा नगर क्षेत्र में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं अधिक होने के कारण डिण्डोरी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात प्रभारी राहुल तिवारी एक्शन में आये और ताबड़तोड़ चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसके कारण दो पहिया चार पहिया वाहन चालको में सुधार नजर आ रहा है, मोटरसाइकिल वाहनों के चालकों को सुझाव भी दिए जा रहे हैं जिसको देखते हुए लोगों में डर का माहौल है। हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने को लेकर प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
सूबेदार कुंवर सिंह ने बताया शहपुरा क्षेत्र में बाजार के दिन और अन्य दिनों में भी अवैध वाहनों में ओवरलोड सवारियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसको देखते हुए बाजार वाले दिन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिससे सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया जा सकेगा।इसके साथ ही अन्य दिनों में भी औचक कार्यवाही की जावेगी, चालानी कार्यवाही के दौरान वाहन चालकों को मास्क लगाने के लिये भी जागरूक किया गया ,चालानी कार्यवाही में सूबेदार कुंवर सिंह, रितेश सिंह , मनमोहन साहू,आइजेक किरकेटा मौजूद रहे ।