जबलपुर में फिर बढ़ता कोरोना,24 घंटे में 39 नए मरीज मिले
जनपथ टुडे, जबलपुर, 11 मार्च 2021, मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना महामारी के पलटवार की आशंका ने स्वास्थ्य अधिकारियों को सकते में डाल दिया है। दरअसल बुधवार को वायरोलॉजी लैब में जारी 961 सैंपल की रिपोर्ट में 4 फीसद से ज्यादा पॉजिटिविटी दर से कोरोना के 39 नए मरीज सामने आए। 1 दिन के भीतर इतनी संख्या में कोरोना के मरीज करीब तीन माह बाद सामने आए हैं।
बुधवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त होने पर 16 लोगों को आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। इस प्रकार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हजार 893 हो गई है जिसमें 16 हजार 459 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण कोरोना की रिकवरी दर घटकर 97.43 फ़ीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई हालांकि अब तक 252 लोग महामारी की भेंट चढ़ चुके हैं। बुधवार को 847 संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए वायरोलॉजी लैब भेजे गए। जिले में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है।
नागपुर में लॉक डॉउन
बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नागपुर शहर में 15 मार्च से लॉक डॉउन लगाया जा रहा है। गौरतलब है जबलपुर का नागपुर से सीधा संपर्क है और इन दोनों शहरों के बीच प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन होता है।