अमरकंटक की सड़क बनी पार्किंग का अड्डा
सोमू दुबे :-
.
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मार्च 2021, धर्मिक नगरी अमरकंटक मुख्य मार्ग, नर्मदा मंदिर रोड में आए दिन यात्रियों के वाहनों का आना जाना लगा रहता है। मुख्य मार्ग से वाहरी वाहनों का आना जाना हमेशा होता है। अक्सर देखा गया है कि यात्री घूमने फिरने के लिए जब भी बाहर निकलते है तो वह अपनी सुविधा को देखते हुए नो पार्किंग जोन में गाडियां खड़ी कर देते है। इसी तरह की स्थिति अमरकंटक के मेन मार्केट की है। जहां सैलानी होटलों के सामने वाहनों की खड़ा कर देते है और बेफिकर होकर घंटो वाहन नों पार्किंग एरिया में खड़ी रहती है। जिसकी वजह से दूसरी गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध होता है और इसकी वजह से अप्रिय घटना घटित होती रहती है।
.
इस अव्यवस्था से जहां स्थानीय नागरिक परेशान होते है वहीं यात्रियों और वाहन चालकों को भारी असुविधाएं होती है। दुर्घटना और विवाद की स्थितियां बनती है। इस ओर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही नहीं किए जाने से नगर के मुख्य मार्ग वाहनों को अराजक स्थिति में खड़ा देखा जाता है।
धर्म नगरी आने वाले हजारों यात्रियों और सड़क पर यातायात व्यवस्थित करने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्यवाही की जनापेक्षा है।