
जिले में कोरोना की दस्तक समनापुर में एक ही परिवार के 7 पॉजिटिव
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 21 मार्च 2021, जिले में कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के समनापुर विकासखंड मुख्यालय में एक ही परिवार के सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बताया जा रहा है कि सतर्कता के चलते स्वास्थ विभाग ने उक्त परिवार को सुरक्षा के मद्देनजर सील कर दिया है।
.
बताया जाता है कि नगर के एक दवा व्यवसाई के परिवार में एक साथ सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। गौरतलब है कि एक वर्ष पहले देश भर में 21 – 22 मार्च से कोरोंना की आवक देखी गई थी। किन्तु जिले में पहला कोरोंना संक्रमित अप्रैल माह में पाया गया था। इस वर्ष समय से बहुत पहले कोरोंना की एकमुश्त दस्तक से जिले के लोग चिंतित है, फिर भी बचाव के उपायों को लेकर जिले भर ने लापरवाही देखी जा रही है। धार्मिक, सामाजिक आयोजन बिना किसी परहेज के पूर्ण उत्साह से संपन्न हो रहे है, इन स्थितियों में बदलाव नहीं आया तो परिणाम और भी घातक हो सकते है।