जदयू ने मनाई डॉक्टर लोहिया की जयंती
जदयू ने मनाई डॉक्टर लोहिया की जयंती
जनपथ टुडे, डिंडोरी, 24 मार्च 2021, अगर सड़क खामोश हो जाएगी तो संसद आवारा हो जाएगी।। ऐसे क्रांतिकारी उद्घोष देने वाले डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्मदिन जिला जनता दल यूनाइटेड के द्वारा गांधी चौक में गरिमापूर्ण तरीके से मनाया गया और उनका पुण्य स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
इस अवसर पर जदयू के जिलाध्यक्ष दिनेश अवधिया ने डॉक्टर लोहिया जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा डॉक्टर लोहिया जी का जीवन नए भारत के विद्रोही इतिहास का धड़कता हुआ दस्तावेज है, जिसमें उन्होंने गांधी का चिंतन और अपनी मौलिकता के साथ आजाद भारत की नवीन पीढ़ी के अंदर नए विद्रोह की सांसो की और उनमें सामाजिक एवं राजनैतिक जागृति लाने का सशक्त सफल प्रयास किया और भारतीय राजनीति को एक नई सकारात्मक दिशा प्रदान की दिनेश अवधिया ने आगे बताया डॉक्टर लोहिया इस देश की महान विभूति थे और बांग्लादेश तथा गोवा मुक्ति संग्राम के पितामह माने जाते हैं। सामाजिक विषयों तथा समाजवाद को लेकर उनका स्पष्ट और दृढ़ मत था कि समाजवाद दरिद्रता का बंटवारा नहीं बल्कि समृद्धि का समान वितरण है लोहिया को श्रद्धा सुमन अर्पित करने में जिला कार्यसमिति सदस्य अमित सोनी, अंकित नामदेव, संदीप श्रीवास्तव, अरविंद सोनी प्रदीप कोरी आशीष तिवारी सहित अनेकों जन उपस्थित थे।