डिंडोरी/ पुलिस करेगी आसमान से निगरानी
ड्रोन कैमरे का परीक्षण पूरा
जनपथ टुडे, 7 अप्रैल 2021, कानून व्यवस्था के साथ अब गुंडा, बदमाश और अराजक तत्वों पर पुलिस आसमान से भी नजर रखेगी। इसके लिए जिला पुलिस बल को एक ड्रोन कैमरा विभाग ने मुहैया कराया है। जिसका सफल परिक्षण मंगलवार शाम शहर के व्यस्ततम चौराहों, मार्गों और जोगी टिकरिया घाट पर किया गया।
.
आसमान की ऊंची उड़ान के दौरान लगभग 5 किलोमीटर के दायरे में नजरवंदी की क्षमता वाले ड्रोन कैमरा की कनेक्टिविटी कंट्रोल रूम से की जाएगी, जहां ड्रोन कैमरा की मदद से लिए गए फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखा जावेगा। ड्रोन की क्षमता परखने मंगलवार को पुलिस कप्तान संजय सिंह और ASP विवेक कुमार लाल ने खुद कमान संभाली और सभी पहलुओं को आजमाया। इस दौरान SP संजय सिंह ने धरना प्रदर्शन, रैली, जनता जमावड़े, VIP मूवमेंट और राजनीतिक कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र में गैरकानूनी गतिविधियों पर कैमरे से पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कोरोना प्रोटोकाल के पालन और इलाके में बेवजह लोगो के जमावड़े पर भी ड्रोन मदद करेगा।
इस दौरान यातायात प्रभारी राहुल तिवारी, सायबर सेल प्रभारी अभिमन्यु वर्मा सहित तमाम अमला मौजूद रहा।