दो ग्राम पंचायत सचिव और एक रेवेन्यू इंस्पेक्टर सस्पेंड
जनपथ टुडे, भोपाल, 7 अप्रैल 2021, भोपाल के बालाघाट जिले में कलेक्टर दीपक आर्य ने सीमांकन के मामलों का टाइम लिमिट में निराकरण नहीं किए जाने के कारण राजस्व निरीक्षक राजेंद्र सिंह कुर्वेती को सस्पेंड कर दिया है। मुरैना जिले में सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत सचिव रामनिवास को सस्पेंड कर दिया जो कि उनकी अनुपस्थिति के कारण पंचायत में कोविड-19 टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। बालाघाट जिले में भ्रष्टाचार के मामले में विभागीय जांच के दौरान दोषी पाए जाने पर पंचायत सचिव चरणलाल भुनेश्वर को सस्पेंड कर दिया गया है।