BHOPAL 9 दिन का “टोटल लॉक डाउन”
जनपथ टुडे, भोपाल, 8 अप्रैल 2021, प्रदेश की राजधानी भोपाल के उपनगर कोलार के 7 वार्ड में 9 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन के आदेश भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने दिए है। दिनांक 8 अप्रैल 2021 को आदेश जारी किए हैं जिसके अनुसार 9 अप्रैल 2021 की शाम 6:00 बजे से लागू होगा टोटल लॉकडाउन, इस दौरान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भोपाल के कोलार और शाहपुरा क्षेत्र में लॉकडाउन से ढाई लाख की आबादी प्रभावित होगी जो कि नगर निगम की कुल आबादी के 10% के लगभग है। वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से क्षेत्र 1800 लोग प्रभावित है। क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं की आपूर्ति उनके निवास स्थान तक नगर निगम एवं ऑनलाइन स्टोर के द्वारा की जावेगी। इस दौरान स्कूल, कॉलेज के साथ कोचिंग भी बन्द रहेगी।